चंद्रदेव प्रसाद राय ने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत हो उनका निराकरण करने दिए निर्देश


 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 30 जून 2022,
बिलाईगढ़ नगर पंचायत में बीआरसी ऑफिस में चाय पे चर्चा कार्यक्रम में अधिक संख्या में विकास खंड के शिक्षक गणों ने उपस्थित हो कर अपनी - अपनी समस्याओं से चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव को अवगत कराया।
श्री राय ने उपस्थित शिक्षकों की जन समूह को संबोधित करते हुए कहा हमारा यह बराबर प्रयास बना रहेगा कि जिस स्तर पर  शिक्षक की समस्या है, उसका उसी स्तर से किया जाएगा। ताकि शिक्षक खुले मन से क्षेत्र में बच्चों के बीच शिक्षण का कार्य सुचारू रूप से जारी रख सकें। चंद्रदेव प्रसाद राय ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं शिक्षक भी रहा हूँ और शिक्षकों की मनो स्थिति को बखूबी समझने की बात कही।
उनके समस्याओं के निराकरण करने बीईओ को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम के एल सोरी, बीई  जोशी, बीआरसीसी नेतराम रात्रे भी उपस्थित रहे थे।