छत्तीसगढ़ महिमा चंद्रपुर। 30 जून 2022,
प्रार्थी रूपेश साहू कलस्टर मैनेजर स्पंदना स्फूर्ति फाईनेंस कंपनी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी शाखा चंद्रपुर द्वारा ग्राहक से पैसा लेकर कंपनी में जमा न कर गबन करने संबंधी शिकायत पत्र चंद्रपुर थाना पुलिस को दिया गया था जिसकी जांच में उसके कंपनी में तैनात कर्मचारी ललित सिदार एवं अन्य के द्वारा ग्राहकों से रकम लेकर रकम को कंपनी में जमा न कर अपने स्वार्थ के लिए उपयोग में लाकर लगभग 10 लाख रूपये गबन करना पाया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चंद्रपुर में अपराध क्रमांक 141/21 धारा 420,409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी लंबे समय से फरार थे लगातार पता साजी चल रहे थे।
विवेचना के दौरान आरोपी ललित सिदार को सराईपाली में रहने की जानकारी प्राप्त होने से तत्काल थाना पुलिस चंद्रपुर टीम को सराईपाली भेजें गए जहॉ से ललित सिदार को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म करना स्वीकार करने एवं अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी ललित सिदार निवासी अंबेडकर नगर सराईपाली जिला महासमुंद को गत दिनों 28.06.22 को न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक सतरूपा तारम,उनि लक्ष्मण खुंटे, आर.शिव यादव, उमाशंकर सिदार एवं सैनिक मनताज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।