थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम बेलटीकरी में छापामार रेड कार्यवाही कर 01 शराब कोचिया को की गई गिरफ्तार

    छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 30 जून 2022,
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन पर अवैध  जिसके पहल में मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलटीकरी में रेड कार्यवाही कर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त 45 पाउच 8.100 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बिक्री करने रखे हुए को रंगे हाथ पकड़ा गया।
 आरोपी गीताराम साहू पिता छतराम उम्र 51 साल साकिन बेलटीकरी थाना बिलाईगढ़ के कब्जे से एक सफेद झोला के अन्दर मे 45 पाउच में कुल 08.100 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से रखा  मिला। जिसकी कीमत 810 रुपया को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.186/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में  विल्टन साहू थाना प्रभारी बिलाईगढ़, नरेंद्र कुमार मनहर आर,मिथलेश राय, नरेन्द्र साव, भागीरथी ढ़ीढ़ी एवं समस्त बिलाईगढ़ थाना पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा। विल्टन साहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगातार अपराधिक घटनाओं छोटे बड़े मामले अवैध शराब बिक्री जुआ सट्टा पर रेड कार्यवाही कर सख्त कार्रवाई किए जा रहे हैं,जिनसे क्षेत्र में लगातार अपराधियो की हालत पस्त पड़े हुए हैं।