नगर पंचायत टुण्डरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोतीराम साहू की शपथ ग्रहण में शामिल हुए: चंद्रदेव प्रसाद राय


 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 30 जून 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव अपने क्षेत्र के नगर पंचायत टुण्डरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोतीराम साहू के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।इस दौरान श्री राय की नगर पंचायत टुण्ड्रा आगमन होते ही हर दयाल रात्रे मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ नगर पंचायत के पार्षद व अधिकारी कर्मचारी पदाधिकारी नगर वासियों ने पुष्प माला हार पहना कर आतिस बाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए चंद्रदेव प्रसाद राय ने नव निर्वाचित टुण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष मोती राम साहू शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष मोती राम साहू नगर पंचायत टुण्ड्रा के सभी जन समस्याओं को लेकर तत्परता से विकास कार्यों की गति प्रदान कर अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वाहन करेंगे।
नगर पंचायत टुण्ड्रा के सभी पार्षद गण कांग्रेसी कार्यकर्ता व आस पास के विभिन्न स्थानों से पहुंचे आमजन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।