छत्तीसगढ़ महिमा पलारी। 29 जून 2022,
जिले बलौदा बाजार अंतर्गत थाना गिधपुरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लाल बहादुर चतुर्वेदी ग्राम सुन्द्रावन के नहर पार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेच रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं अनूप वाजपेई के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक एम.आर.कंवर थाना प्रभारी गिधपुरी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल एवं आरक्षक सुरेंद्र ध्रुव की टीम द्वारा ग्राम सुन्द्रावन नहर पार में रेड कार्यवाही किया गया। इस दौरान मौके पर आरोपी लाल बहादुर पिता छोटू चतुर्वेदी उम्र 37 साल निवासी ग्राम सुन्द्रावन थाना गिधपुरी को अवैध रूप से एमपी शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी से 02 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब कुल 16.200 बल्क लीटर कीमती 9630 जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना गिधपुरी में अपराध क्रमांक 65/2022 धारा 34 (2), 36 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।