विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने राहुल साहू के परिजनों से मिलकर कुशलक्षेम जाना

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 19 जून 2022,
 पराक्रमी राहुल साहू से मिल कर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े की आंख भर आई उनके आँखों को सुकून मिली। श्री जांगड़े ने कहा जब से राहुल बोर वेल्स में फंसा था तब तक हम सबकी नींद,सुकून चैन उड़ी हुई थी और केवल राहुल साहू की कुशलता कामना कर रहे थे आज राहुल साहू हमारे बीच स्वस्थ है इससे बड़ी खुशी क्या होगी।
जिले जांजगीर चांपा के ग्राम पिहरिद तहसील मालखरौदा के बोरवेल में फसे राहुल साहू के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बिलासपुर अपोलो अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान राहुल साहू एवं परिजनों से मिलकर कुशलक्षेम श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने जानी। राहुल साहू से मिलकर उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार को लेकर संबंधित डॉक्टरों से चर्चा किया।
इस दौरान राहुल साहू की माता से भेंट कर राहुल साहू के हौसले तथा संपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल लोगों और इन सब में हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की संवेदनशीलता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी के साहस और बहादुरी को श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने प्रणाम किया।