चिटफंड कंपनी पीएसीएल 2 डायरेक्टर ने 3 करोड़ से ज्यादा धोखाधड़ी कर्ता को पलारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ महिमा पलारी। 19 जून 2022, चिटफंड कंपनी पीएसीएल (पल्स इंडिया लिमिटेड) के दो डायरेक्टरों  निवेशकों से 3 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में गत दिनों गिरफ्तार कर लिया गया। नगर के पंचराम साहू साकिन महामाया? चौक पलारी व अन्य निवेशकों द्वारा 2017 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चिटफंड कंपनी पीएसीएल (पल्स इंडिया लिमिटेड) ने प्रार्थी एवं निवेशकों से निर्धारित अवधि में दोगुनी करने का लालच देकर बड़ी रकम जमा कराई थी लेकिन समयावधि पूर्ण होने के बाद उक्त रकम को वापस नहीं की। आरोपी डायरेक्टर जोगेन्दर टाइगर को कबीरधाम जेल एवं अनिल चौधरी उर्फ लेघा को केंद्रीय जेल बिलासपुर से गत दिनों शुक्रवार को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत पलारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे जिले में इस चिटफंड कंपनी के निवेशकों से कुल 1069 आवेदन मिले थे जिसमें 3 करोड़ 77 लाख 8594 रुपए की वापसी की मांग की गई है। 
आरोपी जोगेन्दर टाइगर पिता रघुवीर टाइगर निवासी दकाला रोड ग्राम खेड़ा जत्तन के पास पटियाला पंजाब का रहने वाला है जबकि अनिल चौधरी उर्फ लेघा पिता स्व.सोहन सिंह निवासी सेक्टर 13 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हाउस नंबर 2898 भिवाडी हरियाणा का रहने वाला है।