राहुल साहू आप्रेशन में लगे अधिकारियों कर्मचारियों का रक्षित केंद्र जांजगीर में प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान

 
इसी प्रकार उप निरीक्षक गोपाल सतपथी द्वारा लगातार 5 दिनों तक ड्यूटी में डटे रहना, राहुल साहू के बोरवेल में गिर जाने के कारण कौतुहल का विषय होना जिसे देखने के लिए आसपास एवं अन्य जिलों से व्यक्तियों के आने के कारण भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो जाना, राहुल साहू के सकुशल बोर से निकलने के कारण 5 दिन का थकान दूर हो जाना एवं जीवन का सुखद अनुभव होना बताया गया। उप निरीक्षक नवीन पटेल द्वारा घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल जेसीबी एवं ट्रेक्टर की व्यवस्था कर घटनास्थल पर पहुंच कर जेसीबी के माध्यम से खुदाई कार्य कराना बताया गया। उप निरीक्षक योगेश पटेल द्वारा भारी मात्रा में भीड़ होने के कारण उसको नियंत्रित करना बताया गया।
निरीक्षक मनीष सिंह परिहार द्वारा राहुल साहू बोरवेल से बाहर आने के दौरान चारो तरफ अपनी आंख घुमा कर देखा तब ड्यूटी की थकान दूर हो जाना और परिवार का बेटा वापस आ जाना और जीवन का एक सुखद अनुभव प्राप्त होना बताया गया। निरीक्षक रूपक शर्मा द्वारा अपने अनुभव में पुलिस अधीक्षक को रेस्क्यू के दौरान हर समय उपस्थित रहना, उनकी जीवटता एवं मेहनत को देखकर नये जोश एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित होना, भीषण गर्मी होने के बाजवूद भी वहां उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लगन एवं मेहनत से ड्यूटी करना तथा राहुल साहू के सुरक्षित बोरवेल से वापस आने पर 05 दिन की थकान दूर हो जाना बताया। निरीक्षक प्रवीण राजपूत द्वारा पुलिस अधीक्षक से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर बोरवेल के पास के क्षेत्र को सुरक्षित करना एवं अन्य विभागों से संपर्क स्थापित कर रेस्क्यू आपरेशन को प्रारंभ कराना बताया। अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त ड्यूटी काफी चुनौती पूर्ण होना एवं उक्त आपरेशन में सम्मिलित होना जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि होना बताया गया।
 संदीप मित्तल,उप पुलिस अधीक्षक,यातायात द्वारा ग्रीन कारीडोर बनाने की अनुमति मालखरौदा से अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक मिलने पर तत्काल ट्रैफिक के जवानों को रोड क्लीयर कराने के लिए निर्धारित स्थानों पर लगाया जाना बताया गया। बी.एस.खुण्टिया द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिन रात एक करके पूरे समय ड्यूटी में रहना एवं ड्यूटी काफी चुनौती पूर्ण होना बताया गया। रेस्क्यू के दौरान लगभग 60 फीट गड्ढे बोरवेल में गिरे राहुल साहू को सकुशल बाहर निकालने के अभियान में अपने उत्तम योग्यता एवं कर्तव्य परायणता का परिचय देने वाले अति.पुलिस अधीक्षक 1,उप पुलिस अधीक्षक 3, रक्षित निरीक्षक 1, सूबेदार 1, उप निरीक्षक 8, सहा.उप निरीक्षक 11, प्रधान आरक्षक 19 एवं आरक्षक 158 कुल 202 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया। 
उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में आपरेशन राहुल की ड्यूटी में लगे अभी अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।