छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 16 जून 2022,
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा बलौदाबाजार के द्वारा निर्देशानुसार अपराधिक प्रकरण ऊपर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल व उप पुलिस अधीक्षक अनूप बाजपेई द्वारा निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी किशोर सोनी द्वारा थाना राजा देवरी के अपराध क्रमांक 92/2022 धारा 454 380,34 भादवि के प्रकरण में 1 आरोपी किशन रजक पिता स्व.मिल रजक उम्र 22 वर्ष निवासी सीरिया डी थाना कसडोल 2 सुरेंद्र महार पिता जदो मणि महार उम्र 18 वर्ष 5 माह ग्राम चांदन थाना राजा देवरी 3 विधि से संघर्षरत एक बालक को कड़ी मेहनत से पतासाजी कर गत दिनांक 15 जून को विधिवत गिरफ्तार कर व चोरी मोबाइल मसुरुका को जप्त कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कसडोल के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार निरुद्ध किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक किशोर सोनी, प्रधान आरक्षक 673, श्यामलाल ध्रुव आर 156, हेतराम टंडन आरक्षक, राहुल सागर 113 एवं आरक्षक कामदेव गायकवाड 889, थाना राजदेवरी पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा। किशोर सोनी थाना प्रभारी राजादेवरी के नेतृत्व में लगातार अपराधियों पर सख्त कार्यवाही किए जा रहे हैं।