परसाडीह पूर्व सरपंच के 10 वर्ष कार्यकाल में स्वच्छता कूड़ेदान सोखता गढ्डा सीवरेज तथा अपशिष्ट प्रबंधन के नाम से खानापूर्ति जमकर की गई भ्रष्टाचार

    छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 25 जून 2022,
जिला बलौदाबाजार के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह में प्रमोद कुमार जांगड़े 2010 से 2014 और उनकी पत्नी श्रीमती पूर्णिमा जांगड़े 2014 से 2019 तक सरपंच रहें।
 जिनके 10 वर्ष कार्यकाल में शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं से ग्राम पंचायत के विकास के लिए विभिन्न मदों से राशि स्वीकृति प्रदान किया गया था। गांव के कोई भी मुहल्ले में 10 वर्ष में एक भी कूड़ेदान सोखता गढ्डा सीवरेज तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तहत स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कूड़ेदान सोखता गढ्डा निर्माण और नाली मुहल्ले की साफ सफाई स्वच्छता रख रखाव नहीं कर कागजी कार्यवाही खाना पूर्ति भ्रष्टाचार की गई हैं। जिनके कार्यकाल के कही भी गांव में सोखता गढ्डा कूड़ेदान निर्माण की नीव या स्थल का अता पता नहीं। उनके द्वारा पक्की नवीन भवन निर्माण कर मुख्य नाली में मलवा डाल जाम कर नाली के स्थलों को बढ़ा कर मकान बना ली गई। जिसके कारण रंग मंच सामाजिक भवन पूर्व सरपंच प्रमोद कुमार जांगड़े, 
श्रीमती पूर्णिमा जांगड़े की घर के पास बीच मुख्य गलियों पर फैले अस्वच्छता और जगह - जगह कीचड़ पानी भरे जल निकासी नाली जाम की बदहाल स्थिति स्पष्ट रूप से सबके सामने ताजा उदाहरण बन तस्वीरें अपनी सच्चाई बयां कर रहे हैं।