पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना/ चौकी प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा, आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है एवं सक्त कार्यवाही किये जाने हेतु जारी निर्देश के पालन में राजा देवरी थाना प्रभारी किशोर सोनी के नेतृत्व में थाना राजा देवरी पुलिस द्वारा मुखबीर लगाकर 01मामले में कुल 20 बल्क लीटर महुआ शराब कीमती 2000/- रुपये जप्त किया गया।
01. आरोपिया सरस्वती ड़ड़सेना पति स्व.राधेश्याम डड़सेना उम्र 45 वर्ष साकिन चांदन के कब्जे से जुमला 20 लीटर देशी अवैध महुआ शराब जप्त कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. प्रभात साहू, प्र.आर.637 श्यामलाल ध्रुव आर.156 हेतराम टंडन का विशेष योगदान रहा।
किशोर सोनी थाना प्रभारी राजा देवरी के नेतृत्व में लगातार अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बिक्री और विभिन्न अपराधिक घटनाओं को लेकर विशेष अभियान चला कर सख्त कार्रवाई किए जा रहे हैं।
जिनसे बढ़ते अपराध पर अंकुश लग रहे हैं और अपराधियो के हौसले बुलंद थे वे पस्त हो गए हैं।