सुरक्षित जीवन - सुरक्षित पलायन

       छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 9 जून 2022,
 सुरक्षित जीवन सुरक्षित पलायन करीतास संस्था के नेतृत्व में  ग्राम पंचायत बाना में समस्त समुदाय के सहयोग से सुरक्षित जीवन -सुरक्षित पलायन को लेकर सामुदायिक संगठन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति केशरी मोहन साहू सभापति महिला एवं बाल विकास जिला पंचायत रायपुर,मोहन साहू जिला पंचायत प्रतिनिधि व ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष,अध्यक्षता श्रीमति सुनीता मेहर सरपंच ग्राम पंचायत बाना, श्रीमति अनीता साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत बाना, कौशल कुमार साहू सचिव ग्राम पंचायत बाना एवं समस्त ग्राम वासियो की उपस्थिति में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसी श्रृंखला में करीतास संस्था के कार्यक्रम सहायक श्रीमति नीलिमा वर्मा द्वारा 
सुरक्षित जीवन -सुरक्षित पलायन एवं रोजगार से सम्बंधित विषयों पर संवाद किया गया सभी वक्ताओं ने सुरक्षित पलायन एवं ग्रामीण समस्याओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किये!इस कार्यक्रम में 100 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमति सुनीता मेहर सरपंच बाना, श्रीमति अनीता साहू उप सरपंच बाना, कौशल कुमार साहू बाना इनेश्वरी साहू,ओमप्रकाश पहरी, बेनीराम साहू, नरेश वर्मा, तुलेश्वरचौहान, चोवा वर्मा एवं समस्त ग्राम वासियो का महत्व पूर्ण योगदान रहा।