बया चौकी पुलिस द्वारा ग्राम तेंदूचुवा के एक शराब कोचिया को की गिरफ्तार

  छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 4 जून 2022,
गत दिनों 03.06.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में थाना राजादेवरी के चौकी बया पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर सख्त कार्यवाही कर ग्राम तेंदुचूवा में अवैध रूप से अपने घर की परछी में अवैध महुआ शराब बेचते हुए एक कोचिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 3600 रूपए कीमत मूल्य का 18 लीटर हाथ भट्टी अवैध महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दी गई है।
आरोपी- ओम प्रकाश चौहान पिता गणेशराम उम्र 35 वर्ष ग्राम तेंदुचूआ पुलिस चौकी बया से 18 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बया धनेशराम टान्डेकर, प्रधान आरक्षक 259 नारायण अवस्थी,आरक्षक 305 धनंजय देवाँगन का योगदान रहा।