राजादेवरी पुलिस द्वारा की गई पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए दूसप्रेरित करने वाले को गिरफ्तार

  छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 4 जून 2022, 
जिले बलौदा बाजार के कसडोल विकास खंड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित थाना राजादेवरी के प्रभारी किशोर सोनी द्वारा निरंतर क्षेत्र में बढ़ते विभिन्न अपराधिक घटनाओं को लेकर मुहिम चला शिकंजा कसा जा रहा हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आपराधिक प्रकरण में त्वरित कारवाही में एक व्यक्ति अपने पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए दूसप्रेरित करने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर अपराध क्रमांक 81/2022 धारा 306 498 ए भादवि के आरोपी रामचरण पिता धनसिंग टंडन उम्र 30 वर्ष साकिन रीको कला थाना राजा देवरी को  दिनांक 4/6/ 2022 के 10:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कसडोल में पेश कर जुडिशल रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार निरुद्ध किया गया।
जिसमें पूरे राजादेवरी पुलिस थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।