राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना की प्रशिक्षु अधिकारियों ने की तारीफ

 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 30 जून 2022,
 लाल बहादुर शास्त्री नेशनल ऐकेडमी ऑफ
एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में गत दिनों 21 जून को आईएएस प्रोफेशनल कोर्स फेस 2 में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महत्वकांक्षी एवं गरीबी उन्मुलन से संबंधित महत्वपूर्ण योजना,"आर आई पी ए  (ग्रामीण औद्योगिक पार्क केन्द्र), जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजिविका के नये अवसर प्रदान करने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को  सुदृढ़ करने व ग्रामीण जनजीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक कार्य किये जाते हैं" के विषय पर व्याख्यान देने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य से आईएएस रवि मित्तल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर को आमंत्रित किया गया था।
श्री मित्तल द्वारा रायपुर जिले के अभनपुर विकास खण्ड के नवागांव ल ग्राम पंचायत में निर्मित गोठान में स्थापित (आर आई पी ए) का विडियों के माध्यम से वहा संचालित होने वाली विभिन्न आजिविका गतिविधियों से अवगत कराया। व्याख्यान में नवागांव ल ग्राम पंचायत के सरपंच भागवत कुमार साहु भी उपस्थित हो कर प्रशिक्षु आईएएस  अधिकारियों को जानकारी प्रदान की। 
इस व्याख्यान के दौरान महिला स्व सहायता समुह की कुछ सदस्यों द्वारा जीवंत संवाद किया गया ।जिसका वहां उपस्थित प्रशिक्षु आईएएस एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गई एवं भविष्य में आयोजित होने वाले व्याख्यान में महिला स्व सहायता समुह को वार्ता हेतु आमंत्रण दिया गया।