डॉ.हेमचंद जांगड़े ने शा.उ.मा.वि परसाडीह,जोरा के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र मेडल से सम्मानित की


 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 30 जून 2022, डॉ.हेमचंद जांगड़े पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य ने विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के विभिन्न स्थानों पर जन सम्पर्क भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत हो उनके हाल चाल जाना।
इस दौरान अपने पिता स्व श्री रेशम लाल जांगड़े  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अधिवक्ता, प्रथम अंतरिम संसद सदस्य, भारतीय संविधान निर्माण कमेटी सदस्य, पूर्व मंत्री विधायक, सांसद की स्मृति में बिलाईगढ़ विधानसभा के अपने गृह आयुर्वेद ग्राम परसाडीह, और तहसील व नगर पंचायत भटगांव से लगे ग्राम जोरा के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिसमें छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति और विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका शाला स्टॉफ के सभी लोग मौजूद रहे थे।