रिज़र्व बैंक इंडिया द्वारा रेपो रेट बढ़ाये जाने से पड़ेगी आम आदमी की जेब पर मार : भावेश बघेल

    छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 10 जून 2022,
आज आर.बी.आई द्वारा रेपो रेट में 0.50 % की वृद्धि पर  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री (ओ.बी.सी.विभाग) के भावेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार  निरंतर अपने दमनकारी फैसलों से आम आदमी पर बोझ बढाती जा रही है। पहले ही महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है और लोगो को अपने जीवन यापन के मूल संसाधन जुटाने में तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है।
 रेपो दर बढ़ाने से हर प्रकार के ऋण महंगे हो गए है। 
एक तरफ जहा केंद्र सरकार लोगो को कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए वित्तीय संकट से निजात दिलाने के लिए लोन बाटने हेतु पैकेज का ढकोसला कर रही है वही दूसरी ओर लोन को महंगा कर अपनी जेब भर रही है। 
आम आदमी को मोदी सरकार का यह दोहरा चरित्र  समझ में आ चूका है। जनता अब और बेवकूफ बनने वाली नहीं है और आगामी लोक सभा चुनाव में इस दोगली मोदी सरकार को उखाड़ फेकेगी।