एसडीएम कार्यालय सामने बिलाईगढ़ में स्वतंत्रता सेनानी की स्मारक डा.अंबेडकर की प्रतिमा तिरंगा चौंक जीर्ण बदहाल स्थिति में विभागीय अधिकारी जन प्रतिनिधि बेसुध

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 14 जून 2022, 
जिले बलौदाबाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ की अनुभागीय राजस्व दंडाधिकारी कार्यालय मुख्यालय के सामने क्षेत्र की दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री परमेश्वर दयाल मिश्र बिलाईगढ़,स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े परसाडीह निवासियों की स्मारक नाम पट्टिका स्थापित की गई हैं। वहीं भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना भी किया गया है।
उनके पास ही तिरंगे चौंक चबूतरा भी स्थापित किए गए हैं जिस पर गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर तहसील और एसडीएम कार्यालय मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारी जन प्रतिनिधियों गण द्वारा तिरंगे झंडे फहराएं जाते रहे हैं। जहां शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वच्छता रख रखाव निर्माण विकास कार्य कराए जाने के नाम पर पैसे खर्च किए जाते हैं। पर उनकी रख रखाव स्वच्छता पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं समय वर अवसरवादी बन कार्यक्रम आयोजन कर खानापूर्ति कर उपेक्षा ही किए जाते रहे हैं। देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन की लड़ाई लड़ने वाले क्षेत्र में मात्र दो ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की आज तक कोई चौंक चौराहे स्मारक नहीं बनाई गई हैं। इसके अलावा तहसील अनुभागीय दंडाधिकारी कार्यालय मुख्यालय पास तिरंगे चौंक चबूतरे की और डॉ.अंबेडकर प्रतिमा की सौंदर्यकरण मरम्मत स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। तस्वीरें अपनी सच्चाई बयां कर रही हैं जीर्ण क्षीर्ण बदहाल स्थिति स्पष्ट सब के सामने दिख रहे हैं।
कई जिले के जहां भी क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी है उनका स्मारक चौंक बनाएं गए हैं और वहां के पुलिस थाने में उनकी तस्वीरे संग्रह कर लगाई गई हैं।
बिलाईगढ़ सदियों से पिछड़े क्षेत्र में गिना जाता रहा हैं चाहे रायपुर व बलौदाबाजार जिले हो अब नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ दोनों विधान सभा क्षेत्र मिल कर अस्तित्व में आने वाले हैं पर भी ये बिलाईगढ़ अंतिम छोर पर स्थित होते दिख रहे हैं।
बिलाईगढ़ के जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वच्छता रख रखाव देश प्रदेश के क्षेत्रीय विभूतियों को लेकर विशेष ध्यान नहीं दिया जाना उपेक्षा करना भी पिछड़ा पन है जो आज कही भी किसी आम जनता से नहीं छिपा है। आए दिन प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में समाचार प्रकाशन कर शासन प्रशासन और क्षेत्र के जन प्रतिनिधि विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा हैं।
तो भी उनकी ध्यान नहीं जाता की क्षेत्र की धरोहर को प्राथमिकता दी जाएं। बरसाती मेंढक की तरह यहां तहसील एसडीएम कार्यालय पास कार्यक्रम आयोजन कर खाना पूर्ति कर संवेदना दिखावे कर भुला दिया जाता हैं। जिनका विकास प्रगति की गाथा तस्वीर खुद बता रहे हैं कि कितना बिलाईगढ़ मुख्यालय विकास कार्यों स्वच्छता रख रखाव में तत्पर हैं।