सरायपाली पुलिस के द्वारा
मृतक हेमसागर महिलाने के परिवार को 25000रु,का आर्थिक सहयोग किया
सरायपाली शंकर लहरे (छत्तीसगढ़ महिमा)-
ऐसे ही नहीं कहे जाते है भावुक और संवेदनशील पुलिस के तौर पर सरायपाली थाना प्रभारी और एसडीओपी को आज उनका एक और मार्मिक चेहरा सामने आया जहा मृतक परिवार को आर्थिक सहायता करने पहुंचे सरायपाली के दो पुलिस अधिकारी सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिछिया मे मृतक हेमसागर के घर सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक, के साथ सरायपाली एसडीओपी विकाश पाटले सर के द्वारा ग्राम बिछिया के पारा चोरमाल डीपा में मृतक हेमसागर महिलांने के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे परिवार जिस दुख की घड़ी से गुजर रहा है उस बीच बेटा बनकर पहुंचे दो पुलिस अधिकारी और परिवार के साथ संवेदना व्यकत किया साथ ही मृतक के परिजनों को 25000 रूपए का आर्थिक सहायता भी प्रदान किया गया यह सहायता कोई शासन से नहीं मिला है बल्कि खुद के अपनी 24 घण्टे की नौकरी करते हुए अपने खुद की मेहनत से कमाए हुए पैसे से सहयोग किया और परिवार की बीच बेटा बनकर हाल चाल जाना और आश्वासन दिया गया कि कानून आपके साथ है आपके साथ कभी गलत नहीं होने देंगे आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे कहकर परिवार का हौसला भी बढ़ाया जिसमे थाना की टीम के साथ उपस्थित सतनामी समाज के मोहित रात्रे,रामलाल लहरे,शंकर लहरे ,बाबूलाल कुर्रे, रतन बंजारे,मुरलीधर बारीक,हीरा कोयल ,श्याम लाल बारीक, नारायण ओगरे, धनेश्वर भास्कर , कुमारी भास्कर ,रोशन भास्कर, तरुवर कोसरिया एवं सतनामी समाज उपस्थित रहे