वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में पलारी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों पर लगातार सख्त कार्रवाई किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में गत दिनांक 12.06.2022 को ग्राम रामपुर में अवैध रूप से अपने घर में महुआ शराब रखे मिलने पर एक कोचिया चिंता राम कोसले पिता रामजी कोसले उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना पलारी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 6000 कीमत मूल्य का 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इस दौरान आरोपी के घर की सुक्ष्म तलाशी लेने पर 150 बोरी महुआ पास मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। आरोपी ने अपने घर में महुआ शराब बनाने के लिए एक प्रकार की लघु संयंत्र खोल रखा था। इस दौरान घर से भारी मात्रा में बर्तन,गैस सिलेंडर,स्टोव आदि भी बरामद किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध क्र. 302/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जेल भेजने की करवाई की गई।