खबर की असर ग्रा.पं.भोथली की अनियमितता भ्रष्टाचार की जांच करवाई करने जिला सीईओ ने दिए निर्देश

     छत्तीसगढ़ महिमा पाटन। 9 जून 2022, 
जिले दुर्ग के जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथली की अनियमितता भ्रष्टाचार ग्राम विकास के नाम पर खानापूर्ति कर शासन प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत किए राशियों का सरपंच सचिव द्वारा दुरूपयोग किया गया था। जिनका भांडाफोड जन सूचना अधिकार अधिनियम से हुआ। जिसका खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर जनपद पंचायत पाटन,जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर दुर्ग को समाचार पत्र के साथ आवेदन जांच करवाई करने गत दिनों 23 मई को दी गई थी। जिस पर जिला पंचायत सीईओ दुर्ग ने संबंधित जनपद पंचायत सीईओ पाटन को गत दिनों 26 मई को जनपद स्तरीय जांच गठित कर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने की निर्देश दिए हैं।
देखना अब होगा कि जिला पंचायत सीईओ का निर्देश को जनपद पंचायत सीईओ किस तरह से निपटारा करने में खरे उतरते हैं।