कसडोल पुलिस ने ग्राम बैजनाथ से 01 अवैध शराब कोचिया को गिरफ्तार कर की सख्त करवाई

 छत्तीसगढ़ महिमा कसडोल। 9 जून 2022,
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
 इसी क्रम में गत दिनांक 06.06.2022 को ग्राम बैजनाथ में अवैध रूप से बेचने के लिए शराब का मोटर साइकिल से परिवहन करते हुए एक कोचिया आरोपी शारदा कुमार कैवर्त्य पिता गम्मथीय उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बैजनाथ थाना कसडोल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 2400 कीमत मूल्य का 40 पाव देशी मंदिरा शराब एवं एक मोटर साइकिल जप्त किया गया है।
 आरोपी के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 425/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पूर्ण किया है। जिसमें थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉफ कसडोल की विशेष योगदान रहा।