देश का भविष्य निर्माण बच्चें करेंगे और बच्चों का भविष्य निर्माण शिक्षा करेगा। इसी उद्देश्य को लेकर जय भारत निःशुल्क कोचिंग सेंटर चल रहा है जहां जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा - छठवीं प्रवेश हेतु कोचिंग क्लास निःशुल्क दिया जा रहा है।
बता दें कि जय भारत के पहले से दो निःशुल्क सेंटर संचालित है इन सेंटरों में क्षमता के अनुसार बच्चों का सीट भर जाने के कारण तीसरा कोचिंग सेंटर रामचंडी कोलता समाज सामाजिक भवन झिलमिला में खोला गया है। जिसका शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने गत दिनों किया। इस अवसर पर सरस्वती पूजा व प्रार्थना वंदन कर प्रसाद वितरण किया गया और इस शिक्षा दान- महादान निस्वार्थ सेवा का प्रशंसा किया गया। श्री मांझी ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग सेंटर के इस मुहिम में क्षेत्र और अन्य क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा जिससे बच्चें शिक्षा से अपने अंदर छीपा प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। मुझे विश्वास है कि इस निःशुल्क कोचिंग सेंटर से बच्चें अपने भविष्य संवारेंगे। जय भारत निःशुल्क कोचिंग सेंटर संचालक पुरूषोत्तम प्रधान ने बताया कि शिक्षा के लिए जरूरत मंद बच्चें कोचिंग क्लास से वंचित न हो इसलिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया है। इस निःशुल्क कोचिंग क्लास का लाभ शहर के बच्चों के साथ - साथ दूरस्थ गांव के बच्चें भी लें रहें हैं और बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस जन सेवा में लोगों का आशिर्वाद मिल रहा है।
हमारे कोचिंग सेंटरों में योग्य व अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन मिल रहा है,बच्चों की संख्या बढ़ने के कारण सेंटर भी बढ़ाएं जा रहें हैं और आवश्यकता पड़ेगी तो और बढ़ाएंगे। हम सोशल मीडिया,पाम्पलेट,बैनर,फ्लैक्स एवं अन्य माध्यमों से लोगों तक इस निःशुल्क कोचिंग की जानकारी पहुंचा रहें हैं ताकि अधिक से अधिक बच्चें इस निःशुल्क कोचिंग क्लास का लाभ लें सकें।
सहायक संचालक रेखा साहू ने बताया कि हमारी इस तीसरे सेंटर रामचंडी कोलता समाज सामाजिक भवन भी बच्चों की बैठने की जगह बहुत है। जिससे हम प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक बच्चें इस सेंटर में एडमिशन लेकर निःशुल्क कोचिंग क्लास का लाभ लें और प्रयास कर रहें हैं कि इसी तरह हमारी निःशुल्क कोचिंग सेंटर महासमुन्द जिले के और शहरों में खुलें।
सहायक संचालक दिपिका प्रधान के अनुसार आगामी सत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा को आसानी से निकालने के लिए बच्चों को कोचिंग क्लास के माध्यम से सक्षम बनाया जा रहा है।
बच्चों के दिमाग में प्रेसर न पड़े इसके लिए परीक्षा हेतु सटीक चैप्टर को विशेष ध्यान में रख कर पढ़ाया जा रहा है। नये सेंटर के शिक्षक सुरेश कर ने जानकारी दिया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के सभी पुस्तकों को विश्लेषण करेंगे और बच्चों के कोचिंग क्लास को सरल बनाएंगे और चैप्टरों को याद रखने के लिए होमवर्क देंगे। जब बच्चें पढ़ाई को दबाव नहीं लगाव के साथ पढ़ेंगे तभी याद रख पाएंगे और आगामी परीक्षा को सरलता से पास करेंगे,बच्चें अभी से परीक्षा को बोझ न समझें इसलिए नये सत्र का कोचिंग बहुत जल्दी प्रारंभ किया गया है। रामचंडी कोलता समाज सामाजिक भवन झिलमिला में नये निःशुल्क कोचिंग के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र मांझी,विशिष्ट अतिथि शिक्षक सुरेश कर,शिक्षक राजेंद्र कुमार पटेल,शिक्षक जय प्रसाद लोहा,एडवोकेट इन्द्रजीत प्रधान,गुलाब साहू, गजानन प्रधान,झिलमिला ग्रामवासी व क्षेत्र अन्य गणमान्य व्यक्ति अधिक संख्या में उपस्थित रहें थे।