थाना सुहेला पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाले कोचिया को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

       छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 1 जुलाई 2022
 थाना प्रभारी उपनिरीक नरेन्द्र कुमार सिंह (प्रशिक्षु थाना प्रभारी) के नेतृत्व में गत दिनांक 27.06.2022 को प्रधान आरक्षक पुनेन्द्र साहू,आरक्षक सत्य प्रकाश कंवर द्वारा अवैध शराब बेचने वाले कोचिया को ग्राम उडेला में मधुबन ढाबा के सामने पान ठेला से अवैध शराब बिक्री करने की सूचना पर दबिश देकर आरोपी कामता साहू पिता सुशील साहू उम्र 30 साल साकिन सितापार थाना सिमगा के कब्जे से 38 पाव देशी मंदिरा मशाला शराब 6.840 बल्क लीटर किमत 4180 रूपए को जप्त कर  पुलिस की कब्जे में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।