छत्तीसगढ़ महिमा सिमगा। 1 जुलाई 2022,
सिमगा थाना प्रभारी के कुशल मार्गदर्शन पर होटल अपना पंजाबी ढाबा में अवैध शराब बिक्री एवं अवैध रूप से शराब पिलाने वाले पर थाना सिमगा क्षेत्र अंतर्गत गत दिनांक 28/06/2022 को अपना पंजाबी ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना मिलने पर वैभव बानकर पिता महादेव बानकर उम्र 26 साल साकिन डिघौरी थाना डिघौरी जिला नागपुर महाराष्ट्र हाल मुकाम ग्राम दरचुरा बघेल निवास के कब्जा पास से 04 पाव गोवा व्हीस्की शराब 8 पाव देशी मशाला शराब जुमला 2.160 बल्क लीटर 1360 एवं बिक्री रकम 400 रूपए को जप्त कर 34 (1) ब आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही किया गया। न्यू प्रिंस ढाबा दरचुरा के ढाबा संचालक दिनेश निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 35 साल साकिन शंकर नगर सिमगा, न्यू राजू ढाबा के संचालक जयंत साहू पिता मालिकराम साहू उम्र 30 साल साकिन बनसांकरा, भागीरथी सोनकर ढाबा के संचालक राजेश सोनकर पिता भगवती सोनकर उम्र 30 साल साकिन महामाया पारा सिमगा के संचालको द्वारा अपने - अपने ढाबा में लोगो को अवैध रूप से शराब पिलाते पाये जाने पर ढाबा संचालको के विरूद्ध 36 सी आबकारी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की गयी अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ एवं अवैध रूप से शराब पिलाने वालो के ऊपर लगातार कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार मारकण्डेय के कुशल नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ईश्वर टोप्पों,आरक्षक धर्मेन्द्र यादव,हेमंत राजपूत,लोकेश डड़सेना पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।