थाना सरसीवा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करते बालपुर के एक व्यक्ति को की गई गिरफ्तार

     छत्तीसगढ़ महिमा सरसीवां। 1 जुलाई 2022,
थाना सरसींवा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब की कारोबार को अंकुश लगाते हुए सरसींवा थाना प्रभारी यशवंत सिंह ठाकुर को सूचना मिली की बालपुर में अवैध शराब की बिक्री जोरो से चल रही है जिस पर थाना सरसींवा प्रभारी ने तत्काल पेट्रोलिंग पर रवाना किये थे कि ग्राम बालपुर का एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर ग्राम बालपुर जा कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़े जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम प्रिमत कठौतिया
पिता नंदराम कठौतिया उम्र 19 वर्ष ग्राम बालपुर का रहने वाला बताया। जिसके घर बाडी में रखे 12 पाव गोवा व्हीस्की, 16 पाव देशी प्लेन, 02 लीटर हाथ भटठी का कच्ची महुवा शराब को निकाल कर पेश करने पर शराब रखने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर कोई कागजात नही होना बताया। आरोपी प्रिमत कठौतिया कब्जे से 12 पाव गोवा व्हीस्की, 16 पाव देशी प्लेन, 02 लीटर हाथ भटठी का कच्ची महुवा शराब जुमला 07.04 ब्लक लीटर शराब किमत 3120 रू. को जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर गत दिनों 27 जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह प्र.आर. नर्मदा शर्मा, आरक्षक कमल किशोर साहू,मंगलू बंजारे,खेमसागर साव व थाना सरसीवा पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।