समुचित निगरानी व्यवस्था पुलिस के प्रोत्साहन से सरपंच ने सुहेला तिगड्डा में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं

   छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 14 जून 2022,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा "मिशन सिक्योर सिटी योजना अंतर्गत अभियान चला कर प्रत्येक गांव के चौक चौराहों पर लोगो को प्रोत्साहित कर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरी,पुरूषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में थाना सुहेला क्षेत्र में लगातार जन चौपाल का आयोजन कर सरपंच पंच एवं ग्रामीणो को अपराधों के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से गावों के चौक चौराहा में सीसीटीवी कैमरा लगाने का अपील किया गया। जिससे प्रभावित होकर "ग्राम पंचायत सुहेला सरपंच श्रीमति सविता संतोष वर्मा एवं अन्य नागरिकों के सहयोग से तिगड़ा में 03 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। सरपंच के उक्त कार्य की "थाना सुहेला पुलिस द्वारा सराहना करते हुए गुड़ समैरिटन के तहत गत दिनांक 11.06.2022 को श्रीफल साल भेट से सम्मानित की गई। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जन प्रतिनिधियों,वरिष्ठ जनों एवं व्यवसायियों से अपील की गई कि ग्राम,शहर,मुख्य चौक - चौराहों में तीसरी आंख से 24 घंटे निगरानी व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के इस अभियान में पुलिस की हर संभव मदद करने के लिए आगे आए।