पुलिस चौकी बेलादुला द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ महिमा सरसीवां। 8 जून 2022,
 पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी यसवंत सिंह के नेतृत्व में चौकी बेलादुला पुलिस द्वारा आरोपी धनंजय बरिहा पिता साहेब लाल बरिहा उम्र 58 वर्ष साकिन भोड़काडीपा से एक प्लास्टिक जरीकेन में कुल 06 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। 
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भगवती प्रसाद कुर्रे, प्रधान आरक्षक संतोष भारद्वाज, आरक्षक राजेश सायतोड़े का विशेष योगदान रहा।