छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 8 जून 2022,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ,सट्टा,अवैध शराब जैसे अवैधानिक कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए है।
जिस पर थाना प्रभारी बिलाईगढ़ द्वारा अमल करते हुए पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलाईगढ निरीक्षक विल्टन साहू के नेतृत्व में ग्राम गोरबा में जुआ खेलते हुए 07 जुवाडियों को गिरफ्तार किया गया। गत दिनों 06.06.2022 को रात्रि जरिए मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गोरबा कुछ जुआड़ियों द्वारा रुपए पैसे की दाव लगाकर ताश 52 पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी किया गया, जो कुछ जुआड़ि अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। मौके पर 07 जुआडि पकडे गये। जिनके कब्जे से नगदी रकम 4630 रूपए एवं 52 पत्ती ताश,प्लास्टिक बोरी एक मौके पर समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी गण के विरुद्ध अपराध क्र.154/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही विल्टन साहू थाना प्रभारी बिलाईगढ़ के नेतृत्व में प्र.आर भंवर काटले,आरक्षक भागीरथी ढीढी,ओम प्रकाश,यशवंत,मिथलेश राय,तांजय,चंदन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गिरफ्तार जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं - 01. रामेश्वर प्रसाद केवट पिता भरत लाल उम्र 24 वर्ष साकिन देवरहा थाना बिलाईगढ़,02.शिव कुमार पिता त्रिलोचन उम्र 32 वर्ष साकिन ठाकुरदिया थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा, 03 संजू कर्ष पिता प्रेम लाल उम्र 32 वर्ष साकिन गोरबा, 04 कैलाश खुंटे पिता महादेव उम्र 30 वर्ष साकिन गोरबा, 05 धनसाय लहरे पिता राम चरण उम्र 37 वर्ष साकिन गोरबा, 06 छोटे लाल खूंटे पिता शिव प्रसाद उम्र 24 वर्ष साकिन गोरबा,07 अरूण लहरे पिता लखन उम्र 19 वर्ष साकिन गोरबा थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार भाटापारा के नाम शामिल हैं।