पुलिस चौकी सोनाखान द्वारा 04 अवैध शराब कोचियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 8 जून 2022,
आरोपियों से कुल 115 लीटर कच्ची महुआ शराब 04 नग हांडी 01 मोटर साईकिल कीमत 49100 रूपए किया गया जप्त। दिनांक 08.06.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास,थाना प्रभारी कसडोल आशीष सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सोनाखान नरेंद्र मार्कण्डेय के कुशल नेत्तृव में दो अलग - अलग प्रकरणों में 04 आरोपी 01 दिनेश सागर पिता संतोष सागर 30 वर्ष साकिन महकम,02 रामगोपाल सागर पिता बैशाखू सागर 53 वर्ष साकिन महकम से 75 लीटर कच्ची अवैध महुआ शराब 04 नग हांडी 02 पाईप कीमती 21100 रुपये,
03 राजेश सागर पिता राज कुमार सागर 26 वर्ष साकिन महकम, 04 हेमंत सागर पिता छत राम सागर 25 वर्ष साकिन महकम के शराब कोचियो अवैध रूप से शराब परिवहन हुए 40 लीटर कच्ची महुवा शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सी जी 04 के ए 4752 कीमती 28000 रुपये जुमला कीमती 49100 रुपए कोचियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 49100 रूपए कीमत मूल्य का कुल 115 लीटर कच्ची अवैध महुआ शराब घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल 04 नग हांडी जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 04 आरोपियों को जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी स उ निरी नरेन्द्र मार्कण्डेय, प्रधान आरक्षक अमोल कवर,आरक्षक अरुण बघेल, दीपक कुर्रे,भुनेश्वर कोसले,शंकर लाल नेताम,संजय कैवर्त,विजय कुर्रे,तुलस्वर डड़सेना का विशेष योगदान रहा।