थाना डी.डी.नगर रायपुरा की स्वच्छता रख रखाव से बदली तस्वीरें

 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 10 जून 2022, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की हृदय स्थल महादेव घाट रायपुरा वार्ड 69 में संचालित स्थापित थाना डी.डी.नगर की धीरे से स्वच्छता रख रखाव विस्तार करने से बदली तस्वीरें।
रायपुरा चौंक टाटीबंध भिलाई मार्ग से पाटन महादेव घाट रोड को उन्नयन डामरीकारण करने से मार्ग सुगम हो गए हैं। मुख्य मार्ग से लगा हुआ थाना डी.डी.नगर की आहाता  को नगर पालिक निगम द्वारा रंगाई पुताई कर उसमें स्वच्छता अभियान जागरूकता संदेश लिखे गए हैं जो लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं। थाने की दीवारों के सुंदरता बढ़ गई हैं। थाने की प्रांगण में फैले कटिले वृक्षों की कटाई कर  आस पास रख रखाव स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे कर आम जनता की सुविधाएं उपलब्ध कराने तत्परता दिखाई गई हैं। थाने की प्रवेश द्वार पर प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय की तस्वीरें के साथ डी.डी.नगर थाने पहुंच चिन्ह बोर्ड लगाएं गए हैं।
 जिसे आम जनता को थाने कहां है कर पूछने भटकने की जरूरत ही नहीं पड़ेगा,दूर से मुख्य मार्ग की दोनों ओर आवागमन करते राहगीरों पद यात्रियों को दिखाई दे रहे हैं। थाने के अंदर लोगों की बैठने के लिए कुर्सी टेबल और बच्चो के खेलने के लिए व्यायाम शालाएं की सामग्री स्थापित की गई हैं। मुख्य मार्ग थाने के बाहर भी नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा बैठक कुर्सी लगाई गई हैं।
जिस पर थका हारा आवागमन करने वाले राहगीर आस पास लगे पेड़ों की छाया में बैठ विश्राम कर सकते हैं।
सार्वजनिक शुलभ शौचालय भी थाने से लगा हुआ हैं और सामने मुख्य मार्ग से लगे दीवारों में नेकी की दीवार में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर संदेश लोगों को आस पास क्षेत्र को स्वच्छ रखने की संदेश दे रहे हैं। डी.डी.नगर थाने की अंदर बाहर चारों ओर सौंदर्यकरण स्वच्छता रख रखाव पर विशेष ध्यान देने के साथ लोगों के लिए ग्रीष्मकालीन समय को देखते हुए कच्ची मटके में ठंडे पानी भर कर रखे जाते हैं। वाहनों की आवागमन पार्किंग की सुव्यवस्था बना कर थाने क्षेत्र अंतर्गत समय वर लगातार पुलिस स्टॉफ द्वारा पेट्रोलिंग गस्त निरीक्षण किया जाता रहा हैं। अपराध पर अंकुश लगाने जुए सट्टा अवैध शराब बिक्री और विभिन्न गंभीर मामले पर सख्त कार्यवाही किए जा रहे हैं।