वरिष्ठ पत्रकार स्व कुंजबिहारी साहू की 47 वी जयंती पर डॉ.महंत ने पुष्पांजलि अर्पित किया

छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 29 जून 2022, नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू की 47 वी जयंती पर गत दिनों  विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत और चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव,राइस किंग खुटे,इंजिनियर रवि पांडे ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
श्री साहू के परिजनों के प्रति गहरा संवेदनाएं प्रगट किए और उन्हे हर संभव प्रयास कर मदद करने की बात कह आश्वासन दिया। नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के वरिष्ठ पत्रकार स्व.कुंजबिहारी साहू की पत्रकारिता क्षेत्र में जिले के विभिन्न जमीनी स्तर पर समर्पित भाव से किए संघर्ष योगदान कार्यों को याद किया गया।