छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 29 जून 2022,
नगर पालिका महासमुंद शहर के सड़क मार्ग के बीच में बग्गा स्टोर के पास सड़क के बीचो - बीच से ही केबल माफिया के द्वारा गड्ढा खाेद कर बड़े-बड़े गड्ढों में बदल दिया गया है। यहां बीच सड़क किनारे तक करीब 2 - 3 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। दिन या रात इस रोड से हजारों की संख्या में बस,ट्रक,कार,गाड़ियां गुजरती है छोटी गाड़ी मोटरसाइकिल वाले लोगों को रोज परेशानी के बीच से सामना कर आवागमन करना पड़ता है।
थोड़ी सी भी लापरवाही बरती तो वाहन सीधे गड्ढे में जा कर गिर कर कई बड़े सड़क दुर्घटना हादसों का शिकार हो सकते हैं और आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
"इसके जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मौन होकर कुंभकरण की नींद से सोए हुए हैं"
शहर में कई स्थानों पर अवैध सड़क खुदाई करके बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए गए हैं। आज यह गड्ढे लोगों की आवागमन में व्यवधान उत्पन्न कर छोटे बड़े सड़क दुर्घटनाएं की कारण बड़ी समस्या बन गया हैं।
साथ ही बीच सड़क खोद कर केबल तार लाईन डाली गई हैं जिससे वर्षा में कीचड़ पानी से करेंट आने से आवागमन करने वाले राहगीरों वाहन चालक सवारों पशु पक्षी को नुकसान होने की संभावना बनी हुई हैं। सड़क की बुरी तरह से खुदाई के कारण कई जगह अनेकों गड्डे निशान भी बने हुए हैं। इन पर जिम्मेदार अफसरों द्वारा जनहित पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विभागीय अधिकारी कुभकरनी निद्रा में सोए हुए लगातार सड़क दुर्घटना घटते देख अवगत हो तमसा देख रहे हैं। किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को अवगत करा शीघ्र शहर की आम जनता की समस्याओं को लेकर सड़क की गड्डे को भर सुगम बनाने की मांग किया है।