छत्तीसगढ़ महिमा कसडोल। 29 जून 2022,
साइबर सेल बलोदाबाजार एवं थाना कसडोल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम टेमरी में एक अवैध महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।
आरोपी राजेश पठारे को सर्व प्रथम पल्सर मोटर साइकिल से अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया। मौके पर रखे 20 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने ग्राम टेमरी में महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री के संबंध में बताया।
कसडोल पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी को साथ लेकर खोडियार नाला ग्राम टेमरी में दबिश दिया गया। इस दौरान मौके पर 03 जरिकेन में भरा हुआ 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया।
इस प्रकार संपूर्ण कार्यवाही में आरोपी राजेश पठारे पिता सीताराम पठारे उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल से 01 पल्सर मोटर साइकिल एवं 80 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान का सूक्ष्मता से छानबीन करने पर महुआ शराब बनाने के लिए 03 ड्रम महुआ पास चूल्हा एवं बर्तन मिला जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कसडोल में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा पुलिस चौकी बया वनांचल क्षेत्र में भी 02 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर 11 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।
जिसने 01. आरोपी राजेश पठारे पिता सीताराम पठारे उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल से 01 पल्सर मोटरसाइकिल एवं 80 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त।
02. दामोदर साहू पिता औसत साहू उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बया से हाथ भट्टी महुआ शराब 06 लीटर।
03. मनबोध चौहान पिता लखन लाल चौहान उम्र 45 वर्ष से हाथ भट्टी महुआ शराब 05 लीटर जप्त किए गए