नगर और क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए भटगांव थाना प्रभारी राजेश साहू द्वारा गत दिनों 02/06/2022 को थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब जुआ,सट्टा पर रेड कार्यवाही के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि भटगांव निवासी प्रदीप कुर्रे अपने घर के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने वास्ते छिपा कर रखा है। जिसके सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रदीप कुर्रे पिता राम दास कुर्रे उम्र 35 साल साकिन वार्ड 14 भटगांव थाना भटगांव के कब्जे से एक पानी पाउच वाली प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक पॉलिथीन पाउच 60 नग प्रत्येक पाउच में 200 एमएल महुआ शराब भरी हुई कुल 12 लीटर हांथ भट्टी महुआ शराब किमती 1200 / रुपए को अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से आरोपी प्रदीप कुर्रे के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में प्र.आर.बूंदराम रत्नेश, आरक्षक अजय लहरे,राकेश चंद्रा,पवन बंजारे,नरेंद्र चंद्रा, चंद्रशेखर सोनवानी एवं म.आर.रथबाई बंजारे का विशेष सराहनीय योगदान रहा।