डॉ.प्रकाश अनंत ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस छत्तीसगढ़ (पंजीयन क्र.2163) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दी। डॉ.अनंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नाम से लगभग 5 संगठन चल रहे हैं, सभी खुद को सत्य साबित करने में लगे हुए हैं। जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से असली नकली को जारी कर दिया था। डॉ.अनंत ने कहा कि ऐसी स्थिति में निःस्वार्थ भाव से मजदूरों के हित में काम करना दूभर हो गया था।
जब भी हम मजदूर के हक,अधिकार की बात लेकर कल कारखानों में जाते थे हमारे पीछे अन्य संगठन के लोग ब्लैकमेलिंग,वसूली के लिए पहुँच जाते थे।
जिसके कारण बार - बार सफाई देना पड़ता था,अपने संगठन को निर्दोष साबित करना पड़ता था। नियुक्ति से लेकर अभी तक कार्यालयीन कार्यों में भी हमेशा संदेह की स्थिति निर्मित रहा। डॉ.अनंत ने कहा कि मैं मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार छत्तीसगढ़ में प्रदेशाध्यक्ष के पद पर वर्तमान में पदासीन हूँ। कांग्रेस और जनता की सेवा करने के लिए कांग्रेस का सदस्य बने रहना ही पर्याप्त है,सेवा करने के लिए किसी पद पहुँच की आवश्यकता नहीं होती।