सरसींवा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब,जुआ,सटटा पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने एवं शराब कोचियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने सख्त निर्देश मिलने पर यशवंत सिंह ठाकुर थाना प्रभारी सरसींवा को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम चकरदा के शिव प्रसाद भारती अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से हाथ भट्टी महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के घेरा बंदी कर रेड करवाई किया। जिसमें शिव प्रसाद भारती के कब्जे से एक प्लास्टिक झील्ली में 20 लीटर व तीन पांच पांच लीटर वाला जरकीन में 15 लीटर अवैध महुआ शराब कुल 35 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ाया।
जिसे मौके पर शराब बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं होना बताया। आरोपी शिव प्रसाद साहू का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी का वारंट कटने पर भेजा गया जेल। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह थाना प्रभारी सरसीवा सऊनि शोभाराम जाटवर आर.,कमल साहू,खेम सागर साव व थाना सरसीवा पुलिस का विशेष योगदान रहा है।