छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 20 मई 2022,
गत दिनों 18.05.2022 को बलौदाबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में थाना भटगांव,कसडोल एवं सायबर सेल द्वारा अवैध शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बेचते हुए 03 कोचियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिले है। आरोपियों से 11, 240 कीमत मूल्य का कुल 28 पाव देशी प्लेन एवं 50 लीटर कच्ची अवैध महुआ शराब जप्त कर धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। जिसमे राजकुमार उर्फ मसीहा पिता घसिया राम धींवर उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्र.9 भटगांव थाना भटगांव से 28 पाव देसी प्लेन शराब जप्त,सूरज सोनवानी पिता शिवचरण उम्र 61 साल निवासी ग्राम जमगहन थाना भटगांव से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त, सुनील पठारे पिता सीताराम उम्र 29 वर्ष पता कोसमसरा कसडोल से 40 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया।