बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कारवाई जारी

छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 20 मई 2022, विगत दिनांक 17.05.2022 को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण एवं पलारी पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बेचते हुए 02 कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 8820 कीमत मूल्य का कुल 83 पाव देशी मसाला,प्लेन,अंग्रेजी अवैध शराब जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। 
थाना पलारी पुलिस द्वारा ग्राम दतान में स्थित राजू ढाबा के संचालक को ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। अशोक वर्मा पिता देव कुमार वर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम बोरसी थाना भाटापारा ग्रामीण से 31 पाव देसी मसाला शराब जप्त राजू ढाबा ग्राम दतान का संचालक राजू मानिकपुरी पिता जगमोहन दास उम्र 30 साल निवासी ग्राम नवागांव थाना खरोरा जिला रायपुर से 52 पाव देसी मसाला शराब जप्त कर कारवाई किए गए।