गत दिनों प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के वनांचल क्षेत्र के ग्राम कुशगढ़,चेचरा पाली एवं बयां में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हो कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हो भेंट मुलाकात किए।ज्ञात हो कि वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता शेख नईमुद्दीन का विगत माह आकस्मिक निधन हो गया था जिसके चालीसवे कार्यक्रम में मंत्री डॉ.डहरिया वनांचल क्षेत्र बया के ग्राम कुशगढ़ पहुंच कर शामिल हो शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना प्रगट किए। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम चेचरा पाली पहुंच कर वहां के कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता साबित चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए एवं शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात किए। इसके बाद ग्राम बया पहुंच कर वहां की सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनीराम पंकज के यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए एवं मंत्री ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनके द्वारा की गई कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिए।
मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके आने की खबर से चाहे समय चिल चिलाती धूप का हो या कपकपाती ठंड या सुख दुख के कार्यक्रम हो बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंच जाते हैं और मंत्री को अपने पास पा कर गदगद हो जाते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,सभापति शेख अली,श्रीमती कविता प्राण लहरें, सुश्रीसुमित्रा घृतलहरे, परमेश्वर यदु, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,रायपुर के पूर्व महामंत्री रामधनी वर्मा,कांग्रेस नेता राम शंकर साहू,पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सोनाखान नल कुमार पटेल,नगर पंचायत अध्यक्ष सरायपाली अमृत पटेल,गंभीर सिंह ठाकुर,विमल देवांगन,सतीश शर्मा,गोप लाल पटेल,संतराम बरिहा, अमर ध्वज यादव,पुरुषोत्तम प्रधान,लोकेंद्र कुमार साह ,घनश्याम,मनीराम पंकज सरपंच प्रतिनिधि बया, शांति कुमार सरपंच भूसड़ीपाली के अलावा सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी आस पास क्षेत्र के ग्रामीण जन अधिक संख्या में मौजूद रहे थे।