संपादक के निवास कार्यालय अंदर टांगिया ले उनके महिलाएं परिजनों बीच अभद्रता व मारपीट धमकी देने वाले पर कराई जाएगी सख्त कार्यवाही


 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 30 मई 2022, श्रवण कुमार संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र कार्यालय ग्राम पंचायत परसाडीह वार्ड नं.03 जांगड़े मुहल्ले थाने व तहसील बिलाईगढ़ स्थित निवास कार्यालय अंदर उनकी और मुखिया परिजनों की अनुपस्थिति में महिलाएं छोटे बच्चे की उपस्थित में गांव मुहल्ले परसाडीह के निवासी फागू लाल पिता स्व.श्याम लाल द्वारा अभद्र भाषा के उपयोग करते हुए संपादक को जान से मारने धार दार टांगिया लेकर  आज ही सुबह लगभग 10 बजे आस पास पहुंचे थे। इससे पहले संपादक श्रवण कुमार विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय की जन चौपाल कार्यक्रम आयोजन संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म भूमि गिरौदपुरी धाम प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव की कसडोल मुख्य कार्यालय में शामिल होने दौरे में निकल चुके थे।
जिनके बाद सुने में संपादक के निवास कार्यालय के बाहर और अन्दर घुस कर नाम से अभद्र शब्द का उपयोग कर मारपीट करने की धमकी दी जा रही थी। गांव शासकीय भूमि प.ह.नं .02 के खसरा नंबर 147/1 स्कूल अहाता में फागू लाल पिता स्व.श्री श्याम लाल की पूर्वज की खेती स्थित हैं उससे लगा अतिक्रमण स्थल को पटवारी कोटवार की उपस्थिति में शासन प्रशासन की निर्देश पर नापी जा रही थी। जिन्हे संपादक ही के द्वारा अतिक्रमण हटाने कार्य कराएं जाने झूठे आरोप लगा द्वेष भावना से आए दिन शाम रात को गाली गलौच दिए जाते रहे थे पर आज हथियार ले कर घर घुस अभद्रता भाषा का उपयोग कर धमकी देने उतारू हो गए।
शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा को शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं अंतर्गत आवश्यकता पर अतिक्रमण को हटाने सच्चाई को अवगत हो अभद्रता भाषा उपयोग मारपीट धमकी बंद कर सुधार हो जाएगा कर कोई सख्त कानूनी पत्रकारिता अधिनियम तहत कार्रवाई नहीं किया गया था। लेकिन आज सभी हदे फागू लाल द्वारा पार कर ली गई,संपादक के माता पिता खेती बाड़ी कार्य से घर से बाहर गए हुए थे घर पर उनके छोटी गुड़िया और भाई बहू थी जिनके सामने घर पर बिना मुखिया परिजनों की अनुपस्थिति में अभद्रता भाषा उपयोग कर धमकी दी गई हैं। जो गैर कानूनी अपराध की श्रेणी में आते हैं बिना वजह कुछ भी संबंध नहीं होने पर भी द्वेष भावना रखते हुए फागू लाल पिता स्व.श्री श्याम लाल जांगड़े मुहल्ले वार्ड नं 02 परसाडिह द्वारा उनके बढ़े अपराधी प्रवृति मनोबल से स्पष्ट होता है कि से कभी भी हत्या मारपीट को अंजाम दे सकते हैं। इनके द्वारा आए दिन बस्ती में शाम रात व दिन में भी अभद्रता भाषा उपयोग कर वाद विवाद खडा कर अशांति पैदा किया जाता रहा हैं।
जिनके कुकृत्य कार्य अपराध को बढ़ावा देने बुलंद हौसले को लेकर आगे अपराधिक घटनाएं घटने से पहले सख्त कार्यवाही करने संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया जा कर उन पर अंकुश लगाने जानकारी दी जाएगी। अतिक्रमण हटाने समाचार प्रकाशन जनहित कार्यों को बिना समझे द्वेष भावना रखते हुए संपादक के नाम से उनके परिजनों के सामने अभद्र शब्द उपयोग कर मानवीय कर्तव्यों का उलघन की जा रही हैं।
फागू लाल के अपराधिक प्रवृत्ति को विशेष ध्यान देते हुए उन पर अंकुश लगाने कानूनी तरीके से सख्त कार्यवाही कराई जाएगी ताकि गांव और मुहल्ले में शासकीय भूमि पर जनहित कार्य प्रभावित होने पर अतिक्रमण हटाने की समाचार प्रकाशन पर और प्रेस कार्यालय सामने अभद्र शब्द उपयोग करने की दोबारा साहस नहीं कर सके।
संपादक श्रवण कुमार को उक्त जानकारी परिजनों द्वारा दी गई जिनके बाद तत्काल सूचना समाचार प्रकाशन जनहित में जारी किया गया।