छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 30 मई 2022,
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना/ चौकी प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ,सट्टा, शराब,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर सक्त कार्यवाही किये जाने हेतु जारी निर्देश के पालन थाना प्रभारी निरी.किशोर सोनी के नेतुत्व में थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा मुखबीर लगा कर 02 अलग - अलग मामले में कुल 12 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 1500/- एवं परिवहन में युक्त दो मोटर सायकिल कीमती दोनों 50,000रुपये जप्त किया गया है। वनांचल क्षेत्र के थाना राजादेवरी के ग्राम छतवान से
आरोपी अरुण दिवान पिता मोतीराम दीवान उम्र 45 वर्ष के कब्जे से जुमला 6 लीटर देशी अवैध महुआ शराब एवं एक मोटर सायकल कीमती 10000 जप्त कर रिमांड पर जेल भेजा गया तथा आरोपी लुकेश्वर दास उर्फ सरोज उम्र 34 वर्ष से जुमला 6 लीटर देशी महुआ अवैध शराब एवं परिवहन मोटर सायकल HF डीलक्स कीमती 40000 को जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी किशोर सोनी,स उ नि कलीराम कुर्रे प्र.आरक्षक श्याम लाल ध्रुव,आरक्षक हेत राम टंडन,राहुल सागर,रामनारायण चौहान, कामदेव गायकवाड़ का विशेष योगदान रहा।
वनांचल क्षेत्र के थाने राजादेवरी में थाना प्रभारी किशोर सोनी द्वारा निरंतर अपराधियो पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा हैं।