जन चौपाल में हो रहा जनता के साथ न्याय: चंद्रदेव प्रसाद राय


 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 31 मई 2022,
कल 30 मई को प्रथम स्थानीय व पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कसडोल विकास खंड के ग्राम नवरंगपुर,सुकली,कौवाताल,गिरौदपुरी में जन चौपाल भेंट मुलाकात तूंहर सरकार तूंहर विधायक तूंहर द्वार गांव चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए और उनके हाथों 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर आए छात्र छात्राओं को मेडल के साथ सम्मानित किया।
उन्होंने जरूरत मंद विकलांग लोगों को ट्राईसायकल वितरण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित दिए।
ग्रीष्मकालीन पेय जल व्यवस्था हेतु पानी की समस्या को दुर करने पानी टंकी निर्माण का भूमिपुजन जल्द होने की बात कही। ग्रामीण जनों की मूलभूत जरूरतों को लेकर पेंशन,राशन कार्ड,स्वास्थ्य सुविधाओं की त्वरित लाभ, स्वरोजगार इत्यादि तमाम मूलभूत सुविधाओं का यथाशीघ्र निराकरण करने आबकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग,पी एच ई, पीडब्ल्यूडी,आला अफसरों को निर्देशित किए। जन चौपाल में एसडीएम,जनपद पंचायत सीईओ,तहसीलदार,बीएमओ,फूड इंस्पेक्टर,मत्स्य उद्यानिकी वन विभाग के अफसरों सहित तमाम अधिकारी - कर्मचारी गण उपस्थित रहे थे।