जिले बलौदाबाजार के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुड़पार (सरसीवां) के सरपंच सचिव द्वारा ग्राम विकास के नाम पर आए पैसे पर जमकर अनियमितता बरतते हुए लाखों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मुड़पार में पवन कुमार साहू सरपंच,राजबहादुर जाटवर सचिव है इन्होंने गबन के कई कारनामे कर ग्राम विकास के पैसे को हड़प लिए हैं। यहां हैंड पंप सामग्री,हैंड पंप मरम्मत,मास्क सेनेटाइजर खरीदी,डस्ट बिछाने,स्वच्छ भारत योजना से शौचालय निर्माण और दाल चावल क्रय के नाम से जमकर आर्थिक अनियमितता बरती है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिलाईगढ़ एसडीएम से की तो उन्होंने सरपंच सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गठित जांच टीम ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई है। बिलाईगढ़ एसडीएम द्वारा सरपंच सचिव से करीब 16 लाख रूपए की रिकवरी राशि जमा करने कहा जा सकता है अन्यथा धारा 40 के तहत कड़ी कार्यवाही होगी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जांच टीम ने 2 बार जांच की इसके बाद भी कार्यवाही न होना मामले में लोगों ने मिलीभगत की आशंका जताई है।
सुनने में यह भी आ रहा है कि सरपंच खुद को बचाने अनाप शनाप खर्च कर रहा है। जिसमें एक राजनेता से संरक्षण प्राप्त है अंचल के कई बदनाम सुदा ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि इनसे पैसे लेकर बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं ऐसे कई ग्राम पंचायत से जुड़े जन प्रतिनिधि हैं जो लगातार मुड़पार में आते जाते देखें जा रहे हैं।
आरोपी सरपंच को यदि शासन प्रशासन बचाता भी है तो उन पर खुद दाग लग सकता है। गांव के लोगों द्वारा इस मामले को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जा सकता है। जिसका सामना बिलाईगढ़ प्रशासन को करना पड़ेगा और जवाबदारी भी उन्हीं की होगी। इसलिए प्रशासन को ऐसे लापरवाह,राशि हड़पने वाले सरपंच पर धारा 40 के तहत कार्यवाही करनी ही पड़ेगी प्रशासन को इस मामले पर टाल मटोल करना भारी पड़ सकता है चूंकि मामला 16 लाख रुपए का है। सरपंच सचिव पर ग्रामीणों और एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ के अनुसार निम्नांकित आरोप लगे हैं। इनके द्वारा मई 2020 से नवंबर 2020 के बीच पंचायत के खाते से बिना कार्य के करीब 7 लाख रूपए नगद निकाल कर अपने पास रख लिए ओम निखिल ट्रेडर्स भटगांव से 25 हजार रूपए की लकड़ी क्रय का बिल लगाया,जुलाई 2020 में साहू किराना स्टोर खोखसीपाली से 1 लाख रूपए का चावल क्रय करने का बिल लगाकर राशि आहरण किया गया है।
मालिक सब्जी भंडार धौराभाठा से 50 हजार रूपए का सब्जी क्रय का बिल अग्रवाल किराना स्टोर सारंगढ़ से 52 हजार रूपए का दाल चावल क्रय का बिल अगस्त 2020 में शंभू ट्यूबवेल सरसीवां से 41 हजार से हैंडपंप मरम्मत करने का बिल लगाया,ओम इलेक्ट्रॉनिक्स सरसीवां से 50 हजार में हैंड पंप सुधरवाया जिसका बिल लगाया गया। जबकि ग्रामीणों के अनुसार अभी भी हैंड पंप बिगड़े हुए हैं,मुन्ना हार्डवेयर सरायपाली से 50 हजार रूपए का मास्क सेनेटाइजर क्रय का बिल। वहीं इन्होंने मां चंद्रहासिनी ट्रेडर्स गोविंदवन,जगन्थिया बोरवेल चोरभट्टी, ओम इलेक्ट्रॉनिक्स सरसीवा से लाखों रुपए का हैंडपंप की सामग्री, मरम्मत कार्य कराने के नाम से बिल अगस्त 2020 में साहू कृषि फार्म मुड़पार से 2 लाख 60 हजार रूपए का डस्ट ढुलाई खर्च का बिल लगाया गया है। सरपंच ने अनियमितता की सारी हदें पार कर दी कोरोना काल में दल्ले टेंट हाउस मुड़पार और रमा टेंट हाउस से 1 लाख 75 हजार रुपए के टेंट और डीजे किराया का बिल लगाकर राशि हड़पी। इन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण हेतु 1 लाख 49 हजार रुपए आहरण कर लिए मूलभूत की 50 हजार रूपए बिना कार्य के हड़प लिया। इधर इस मामले में बिलाईगढ़ के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर खटकर ने शासन प्रशासन से धारा 40 के तहत सरपंच सचिव को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा की पंचायत प्रतिनिधि को ग्राम विकास के लिए जनता चुनती हैं लेकिन वे बिना काम के ही लगातार आर्थिक अनियमितता बरतते हुए राशि आहरण कर रहे हैं जो ग्राम विकास के लिए बाधक हैं। ग्राम पंचायत के उप सरपंच उचित टंडन,प्रेमलाल साहू,लीलाधर साहू,वीरेंद्र निराला,राजेंद्र जांगड़े इत्यादि ने शासन प्रशासन से 16 लाख रुपए की रिकवरी आदेश जारी करते हुए ऐसे सरपंच को अविलंब हटाने की मांग की है। इस संदर्भ में बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी ने बताया कि संबंधित सरपंच पवन कुमार साहू का गबन का मामला जानकारी में है बयान लेकर और जांच कर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। वहीं जब सरपंच पवन कुमार साहू के पास मोबाइल से संपर्क और मुलाकात कर जानकारी लेने की प्रयास की गई तो ग्राम पंचायत मुख्यालय से नदारद रहे और उन्होंने मोबाईल नहीं उठाएं।