डॉ.भारत भूषण कोसरिया ने ग्रहण किया सरायपाली खंड चिकित्सा अधिकारी का पदभार


news-details

 छत्तीसगढ़ महिमा सरायपाली। 18 मई 2022, जिले महासमुंद के विकास खंड सरायपाली के खंड चिकित्सा अधिकारी का पदभार डॉ.भारत भूषण कोसरिया को दिया गया है तथा तत्कालीन बीएमओ डॉ.नारायण साहू को वापस विकास खंड बसना भेजा गया। विदित हो कि वर्ष 2019 में डॉ.भारत भूषण कोसरिया कुछ माह तक बीएमओ के प्रभार विकास खंड सरायपाली में ही रहने के उपरांत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर चले गए थे। जहां से पीजी करके वापसी के पश्चात 8 माह के लंबे इंतजार बाद उन्हें विकास खंड सरायपाली बीएमओ का प्रभार दिया गया है। कुछ लोगों के द्वारा विगत दिवस सीएचसी सरायपाली में घटित घटना को लेकर बीएमओ को बदलने के रूप में देखा जा रहा है।