ग्रामीण आंचल में अक्षय तृतीया का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया ग्रामीणों द्वारा गुड़डे-गुडिया विवाह में प्रोत्साहन देने पहुंचे - अशवन्त तुषार साहू

      छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 6 मई 2022,
 किसानों का पहला त्यौहार अक्ती पर्व नगर सहित ग्रामीण आंचल में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी सम्मिलित होने ग्राम कांपा,अछोला, अछोली,तुमगांव पहुंचे। इस पर्व में बच्चों के द्वारा गुड्डी गुड़िया का विवाह करने के लिए बेसब्री से इंतजार होता है बच्चे द्वारा इसके लिए सभी मिलकर राशि एकत्रित कर सभी गली चौक में गुड्डे गुड़िया का विवाह अपने - अपने तरीके से किया जाता हैं। इस विवाह कार्यक्रम में सचमुच की तरह गुड़ा गुड़िया की शादी बाजा गाजा बारात और भोजन का भरपूर व्यवस्था तिरंगा चौक में गुड्डे गुड़िया की शादी रचाई गई। सचमुच की शादी से कम नहीं थी तिरंगा चौक से बरात के लिए बाजार चौक में  सैकड़ों लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई।
 वह भी बिल्कुल बारतियों की तरह भोजन की व्यवस्था किया गया था इस दौरान बच्चों द्वारा बारात निकाले गई। वह विवाह के परंपरा का निर्वहन किया गया ग्रामीण कांपा तिरंगा चौक द्वारा आयोजित इस गुड़ गुड़िया विवाह में कार्यक्रम गुड्डे का नाम शिव तो गुड़िया का नाम पार्वती रखा गया था। जिसमें बच्चों ने इस अनोखे युक्तियों को प्रोत्साहन देने पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कन्यादान किया। इस अवसर पर अरुण विश्वकर्मा,तरेंद्र साहू ,दौलत साहू, बलदेव साहू, पूनम साहू, डॉक्टर लेख राम साहू, नारायण साहू ,नरेंद्र साहू,भोलाराम साहू ,सोनू साहू, यशवंत पाडे, ईशान साहू ,प्रभात साहू ,ईश्वर साहू, किरण साहू, सोनम साहू, रिया साहू ,जूही साहू, मोनिका साहू ,तारा यादव,श्रेया निषाद,अनीता साहू ,इंदु साहू, अधिक संख्या में बच्चे व ग्रामीण जन शामिल थे।