रात्रि में घर घुसकर महिला से मारपीट करने वाले 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम। 6 मई 2022,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिले में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में तत्परता पूर्वक अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल अनुभाग अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास एवं थाना प्रभारी कसडोल आशीष सिंह राजपूत के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी सोनाखान नरेंद्र मारकंडे के द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया भुनेश्वरी साहू पति कीर्तन साहू उम्र 26 वर्ष साकिन भूसड़ीपाली चौकी सोनाखान ने विगत दिनों 4 मई 2022 को रात्रि 7:30 बजे आरोपी बाबूलाल साहू, रथराम साहू, श्यामसुंदर साहू ,श्याम लाल साहू ,कृष्णा साहू एक राय होकर पुरानी रंजिशवस घर घुसकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किए जिससे प्रार्थीया तथा देवर एवं ससुर को चोटें आई है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान तीन आरोपी रथ राम साहू श्यामसुंदर साहू कृष्णा साहू ग्राम भुसडीपाली को विधिवत कार्यवाही कर जेएमएफसी न्यायालय कसडोल में पेश किया गया। दो आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। संपूर्ण कार्यवाही चौकी प्रभारी नरेंद्र मारकंडे एवं प्रधान आरक्षक अमोल सिंह कवर तथा आरक्षक प्रहलाद दिनकर, भुनेश्वर कोसले, दीपक कुर्रे, विश्वजीत कुर्रे, अरुण प्रताप का विशेष योगदान रहा।