छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 6 मई 2022,
महासमुंद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरबसपुर में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा कार्यक्रम आयोजित होने पर गाजे - बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सम्मिलित होने किसान नेता अशवन्त तुषार साहू पहुंचे।
यह कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। कलश यात्रा दिन में 4:00 बजे निकाली गई। इसमें माताएं व कन्याएं अपने सर पर 500 कलश रख कर मंदिर प्रांगण से निकल कर ग्राम बरबसपुर मंदिर प्रांगण बाजार चौक से प्रारंभ हो कर मुख्य मार्ग से होते हुए चली। कलश यात्रा में डीजे गाजे - बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते - झूमते हुए श्रद्धालु साथ - साथ चल रहे थे। कलश यात्रा मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। श्रीराम कथा का आयोजन मंदिर के प्रांगण में 6 तारीख को वेदी पूजन एवं जलअधिवास प्रातः 11:00
7 तारीख को वेदी पूजन पाठ एवं अन्नाधिवास प्रात:11:00 बजे 8 तारीख को वेदी पूजन, पुष्पाधिवास, शैयाधिवास एवं नगर भ्रमण प्राण प्रतिष्ठा छप्पन भोग महा भंडारा पुर्णाहुति प्रातः 12:00 बजे।
इस मौके पर संतोष शर्मा,अमित चंद्राकर,सतीश साहू, वाशु चंद्राकर, अशोक साहू,महेंद्र सेन,मनीराम साहू मनोहर ध्रुव, रामा यादव ,मंगलू यादव साहिल यादव ,सतीस चक्रधारी सुखालू निर्मलकर, तोशन निर्मलकर, तारेण साहू, अमन चंद्राकर लेख राम साहू, दुष्यंत चक्रधारी,अरुण विश्वकर्मा,अत्यधिक संख्या में आसपास से आये ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।