जन चौपाल में विधायक के निर्देश बाद भी ग्रा.पं. गदहाभाठा में बंद पड़े सार्वजनिक बोर नहीं बना गहराया ग्रीष्मकालीन में जल संकट


       छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 17 मई 2022, बिलाईगढ़ के क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय की जन चौपाल तुंहर सरकार,तुंहर विधायक - तुंहर द्वार गांव चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों 14 मई को अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदहाभाठा में आम जनता के बीच पहुंचे हुए थे। जहां के ग्रामीण जनों ने बढ़ते ग्रीष्मकालीन में गहराई पेयजल संकट समस्याओं से अवगत कराते हुए कई महीनों से बिगड़े बंद पड़े सार्वजनिक बोर को सुधार करा मुख्य जन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग किया गया। जिनको गंभीरता से लेते हुए विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि और पी एच ई विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण को फटकार लगाते हुए शीघ्र पेयजल आपूर्ति करने बोर को बनाने की निर्देश दिए गए।
जिसमें ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते सार्वजनिक बोर को सुधारा नहीं गए हैं जिनसे वार्ड नं. 3 से 5 तक के मुहल्ले वासियों को पेयजल की निस्तारी करने में ग्रीष्मकालीन समय में जल संकट से जूझना पड़ रहा हैं। ग्राम पंचायत गदहाभाठा के तालाब के पास मुख्य गलियों मार्ग के समीप सार्वजनिक बोर खनन किया गया है जो पूरे मुहल्ले वासियों की पेयजल आपूर्ति का मुख्य साधन बना हुआ हैं। जिसके कई महीने  बंद पड़े रहने से जल व्यवस्था नहीं होने से जल संकट गहराया हुआ हैं। विधायक एवं संसदीय सचिव की निर्देश की ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों द्वारा अवहेलना करते हुए ग्रामीण जनों की समस्याओं को दूर करने ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।
 विधायक श्री राय ने अपनी बात लोगों की सामने रखते हुए कहा कि जन चौपाल बन रहा जन - जन की आवाज भेंट - मुलाकाते,सुख -दुख की बातें ..जन चौपाल का आज चौथा दिन आम जनता का उत्साह जन कारवां की तस्वीरे लगातार सफलता की कहानियां बयां कर रही है। 
आज आपके गांव-आपके द्वार बंदारी,गिरवानी, दूरूमगढ़, सलौनीकला,चिकनीडीह,सलीहाघाट,चिचोली, गदहाभाठा,जोरा में संवाद- समस्या- समाधान में जन-जन से रूबरू होकर ग्रामीणों की मांग पर डॉ.अंबेडकर की स्टेचू निर्माण,बोरिंग सामुदायिक भवन तथा अन्य घोषणाएँ किए। गांव में नाली निर्माण,सड़क -बिजली व स्वच्छ पेयजल,स्वास्थ्य सुविधा,पेंशन प्रकरण,राशन कार्ड के संबंध और तमाम किसानों - मजदूरों और गरीबों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश संबंधित विभाग के अफसरों को दिया। जन चौपाल में एसडीएम,तहसीलदार,जनपद पंचायत सीईओ,बीएमओ,पीडब्ल्यूडी, बीईओ, कृषि - उद्यानिकी - फारेस्ट, महिला एवं बाल विकास विभाग,सहकारिता इत्यादि विभाग के अधिकारी गण, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि,ग्राम पंचायत सचिव,सहित तमाम कर्मचारी गण ग्रामीण आम जनता उपस्थित हो जन चौपाल की सफलता में सहभागी बने। तुंहर सरकार, तुंहर विधायक - तुंहर द्वार गांव चलो अभियान, जन चौपाल में यूं ही आप मुझसे मिलते रहे। विधानसभा-बिलाईगढ़ को विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ाते रहिए, सादर। जय जोहार जय छत्तीसगढ़ आपका सभी का क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय (गुरुजी)।