सुजीत घिदौडे ने नवा रायपुर में 50 बिस्तर नवीन प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र की मांग मंत्री डॉ.डहरिया से किए

     छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 17 मई 2022, 
नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष सुजीत घिदौडे,
कार्यकारणी अध्यक्ष योगिता गिरधर पटेल,संरक्षक रमा मनोहर यादव, इंद्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष खुमान ध्रुव, राजेश साहू, कोषाध्यक्ष संतोषी ललित यादव, सचिव गौरव शर्मा, मीडिया प्रभारी शशिकला राजेंद्र टोडर, सलाहकार अमरीका सहदेव कोसरिया, गायत्री जोइधा साहू सरपंच संघ नवा रायपुर के पदाधिकारियों ने
 अपने आरंग विधान सभा क्षेत्र की विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया से नया रायपुर में नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराने की मांग लिखित पत्र में किया। जिसमे अध्यक्ष उन्होंने उल्लेख किया है कि - नवा रायपुर के सेक्टर 25 राखी में शासकीय उपस्वास्थ्य केंद्र स्थापित है जो NRDA की बिल्डिंग पर संचालित है तथा स्टॉफ की कमी के चलते मरीजो को स्वास्थ्य मुहैय्या समय पर नही मिल पा रही है चूँकि नया रायपुर में लगभग 3 लाख से अधिक संख्या में लोगों की आबादी बढ़ गई है जिससे स्वास्थ्य केंद्र की मांग भी सुविधा को लेकर बढ़ रही है। नया रायपुर में एक भी अस्पताल नहीं है जो आपातकालीन सेवा प्रदान कर सके, स्टाफ की कमी को पूरा किया जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि स्टाफ के रहने के लिए क्वार्टर हाउस और पर्याप्त चिकित्सको की टीम की आवश्यकता है। जिसे प्राथमिकता प्रदान करते हुए क्षेत्र में इस अति आवश्यक महत्वपूर्ण उप स्वास्थ्य केंद्र की विकास कार्य की सौगात की उम्मीद है। नवा रायपुर की पूरे गांव अधिकांश आरंग विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आते हैं जहां वर्तमान सरकार में उस क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया है। लगातार नवा रायपुर में 50 बिस्तर नवीन प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र आम जनता की मुख्य स्वास्थ्य सर्व सुविधा उपलब्ध कराने मांग किया जाता रहा हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की मुख्यालय समस्त विभाग की कार्यालय नवा रायपुर में ही उपस्थित हैं जहां स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने 50 बिस्तर का नवीन प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराने की नितांत आवश्यकता हैं। सुजीत कुमार घिंदौड़े ग्राम पंचायत नवागांव खपरी के सरपंच और नवा रायपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते रहे हैं।
नवा रायपुर के ग्राम पंचायत नवागांव मिनी मार्केट सभी प्रदेश भर के विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनी निवास कार्यालय मुख्यालय भी हैं।
जहां की विभिन्न समस्याओं सुविधाओं को लेकर विशेष रूप से ध्यान दे शासन प्रशासन से अवगत करा सार्थक प्रयास कराने में अहम भूमिका निभाते हुए सुजीत कुमार घिंदौडे अपने जिम्मेदारी बखूबी निभा आम जनता की दुख सुख में सहभागिता सुनिश्चित करते रहे हैं।
उनके मांग पर नवा रायपुर की आम जनता रहवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था मुख्य समस्याओं आवश्यकताओं को ध्यान देते हुए 50 बिस्तर नवीन प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराने आरंग के क्षेत्रीय विधायक एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया से आम जनता की बड़ी उम्मीद और आशा विश्वास लगी हुई हैं।